"This Is #mystudysystem That Always With You To Teach And Guide You The Best"
Document


C1: रसायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण


1.) Na2so4 (aq) + BaCl2 (ag)→ BaSO4(s) + 2NaCl (aq) ?

a) संयोजन अभिक्रिया

b) वियोजन अभिक्रिया

c) द्वि विस्थापन अभिक्रिया

d) 1इनमे से कोई नही

2.).लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है?

a)तांबा

b) चांदी

c)सोना

d) जिंक

3.)निम्नलिखित में कौन सा बुझा हुआ चूना है?

a)CaO

b) CaO(OH)2

c)CaCO3

d) Ca

4.) Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu ऊपर दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?

a) संयोजन अभिक्रिया

b) विस्थापन अभिक्रिया

c) द्विविस्थापन अभिक्रिया

d) वियोजन अभिक्रिया

5.) 5. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है?

a) Mg

b) Ca

c) Na

d) K

6.) शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है.?

a) अवक्षेपण

b) ऊष्माक्षेपी

c) c. ऊष्माशोषी

d) संयाजन

7.) . Cu0+ H2→ Cu+H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

a) उपचयन

b)अपचयन

c)उदासीनीकरण

d) रेडॉक्स

8.). CaCO3 (S)→CaO (S) + CO2(g)किस प्रकार का समीकरण है?

a) वियोजन

b)संयोजन

c) 5उभयगामी

d) 2प्रतिस्थापन

9.) रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का हास कहलाता है?

a)उपचयन

b) अपचयन

c)संक्षारण

d)इनमें से कोई नहीं

10.) लोहे पर जंग लगना क्या कहलाता है?

a) संक्षारण

b) विकृतिगंधता

c)यशदलपन

d) इनमें से कोई नहीं

11.) संकेत एवं सूत्रों के द्वारा अभिव्यक्त रसायनिक अभिक्रिया कहलाती है?

a) शब्द समीकरण

b) रासायनिक समीकरण

c)संकेत

d) इनमें से कोई नहीं

12.)अभिकारक एवं प्रतिफल दोनों ओर, प्रत्येक परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है

a)असंतुलित

b)संतुलित

c)कंकाली समीकरण

d) द्रव्यमान संरक्षण के प्रतिकूल

13.) निम्नलिखित में कौन समीकरण असंतुलित है ?

H2 + Cl2 → 2HCI

b) 2KCIOS → 2KCI + 3O2

c) Pb(NO)2 → PbO + NO2 +O2

d) 2H2 +O2 → 2HO2O

14.) निम्नलिखित में कौन समीकरण संतुलित है ?

a) Fe + Cl2 → FeCl3

b) NH4NO2 → N2 + 2H2O

c) Fe+ O2 → Fe2O3

d) KBr + Cl2 → KCI + Br2

15.) 15.कैल्सियम कार्बोनेट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं। यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?

a)विस्थापन

b) उभय विस्थापन

c)उदासीनीकरण

d) अपघटन

Show Result
  1. C
  2. D
  3. C
  4. B
  5. A
  6. B
  7. D
  8. A
  9. B
  10. A
  11. B
  12. B
  13. C
  14. B
  15. D
Close

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter